नीट यूजी 2025 काउंसलिंग डेट घोषित यहां से चेक करें पूरी प्रक्रिया

NEET UG 2025 परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के लिए अब अगला बड़ा कदम है काउंसलिंग प्रक्रिया। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा इस बार की NEET UG काउंसलिंग की शुरुआत 21 जुलाई 2025 से हो रही है। इस काउंसलिंग के माध्यम से छात्र MBBS, BDS, BSc Nursing जैसे कोर्सों में दाखिला ले सकेंगे। जो छात्र ऑल इंडिया कोटा (15%) या केंद्रीय संस्थानों (जैसे AIIMS, JIPMER, BHU आदि) में दाखिले की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

NEET UG Counselling Round 1


पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसी दौरान उम्मीदवारों को फीस जमा करनी होगी और चॉइस फिलिंग करनी होगी। चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि 28 जुलाई रात 11:55 बजे तक तय की गई है। इसके बाद सीट अलॉटमेंट 29 और 30 जुलाई को किया जाएगा और इसका परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 1 अगस्त से 6 अगस्त के बीच संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

NEET UG काउंसलिंग के अन्य राउंड


काउंसलिंग सिर्फ एक राउंड तक सीमित नहीं है। कुल चार राउंड होंगे – राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। राउंड 2 का पंजीकरण 12 से 18 अगस्त तक चलेगा, जबकि मॉप-अप राउंड 3 से 10 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रक्रिया 22 से 26 सितंबर के बीच होगी, और फाइनल रिपोर्टिंग 3 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी।

NEET UG State Wise Counselling


राज्य स्तर पर भी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विभिन्न राज्यों की काउंसलिंग बोर्ड जैसे राजस्थान NEET काउंसलिंग, महाराष्ट्र CET, कर्नाटक KEA आदि अपनी-अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर चुके हैं। राज्य कोटे की काउंसलिंग भी 21 जुलाई से प्रारंभ होने की संभावना है, और यह प्रक्रिया MCC के शेड्यूल से मेल खाएगी।

MCC का कार्य मुख्य रूप से AIQ और केंद्रीय यूनिवर्सिटीज की सीटों का आवंटन करना है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है – रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट अलॉटमेंट तक। लेकिन जब छात्र को सीट मिल जाती है, तो उन्हें संबंधित संस्थान में ऑफलाइन जाकर रिपोर्ट करना होता है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि NEET स्कोरकार्ड, 10वीं–12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), पासपोर्ट साइज फोटो आदि पहले से तैयार रखने चाहिए।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2025 में हुई अनियमितताओं को लेकर कुछ याचिकाओं को खारिज कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया अपने निर्धारित समय पर ही शुरू होगी। इससे विद्यार्थियों को राहत मिली है क्योंकि पहले यह संदेह बना हुआ था कि कहीं काउंसलिंग आगे न बढ़ा दी जाए।

NEET UG काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट


यदि आप काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर असमंजस में हैं, तो सलाह दी जाती है कि MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें और पूरी गाइडलाइंस ध्यान से पढ़ें। साथ ही, जिस राज्य से आप हैं, उस राज्य की काउंसलिंग वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें क्योंकि कुछ राज्य पहले ही अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं।

Leave a Comment